लायंस क्लब ऑफ़ पटना नव्या विहार के द्वारा गमछा वितरण। श्री श्री देवी स्थान मछुआटोली मुहल्ला पंचायत पटना।19.08.18 बैकटपुर मंदिर परिसर, खुसरूपुर, बख्तियारपुर मे आयोजित भव्य स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन। लायंस क्लब ऑफ पटना नव्या विहार, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन और महावीर कैंसर संस्थान ब्लड बैंक के तत्वावधान मे ऐम्स पटना के बेहतरीन समर्पित चिकित्सक की टीम द्वारा आज का यह आयोजन यादगार रहा।
अपने मार्गदर्शन और जानदार शानदार उपस्थिति से पटना साहब सांसद माननीय श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी ने स्वस्थ जीवन शैली की महत्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की अपील की।
कैंसर रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ जीतेन्द्र कुमार सिंह ने तम्बाकू जनित कैंसर के खतरे और रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया।
सुप्रसिद्ध हीमोफीलिया विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष, महावीर कैंसर ब्लड बैंक डाॅ सुबोध कुमार सिन्हा साहब ने रक्तदान और उसके लाभ पर चर्चा की।